'मिस्टर पर्फेक्निस्ट' आमिर का आज 56वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ बेहतीन यादें
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शामिल और मिस्टर पर्फेक्निस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का आज 56वां जन्मदिन है. तस्वीरों के जरिए जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ बेहतरीन यादें...
-
आमिर खान की एक और खासियत है कि वह खुद को इस उम्र में भी काफी फिट रखते हैं. एक नजर मारे उनके फिल्मी करियर पर भी.
-
आमिर खान ने फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन के घर जन्म लिया था. आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में डेब्यू किया था.
-
हालांकि देखा जाए तो वह एक्टिंग की लाइन में महज 8 साल की उम्र में कदम रख दिया था. उन्होंने अपने अंकल नासीर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात (1973)' में काम किया था.
-
आमिर का स्टार मेकिंग रोल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में था, जिनमें उनके साथ जूही चावला नजर आई थीं.
-
इसके बाद साल 1990 में आमिर ने 4 फिल्मों में काम किया. उनकी 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में पूजा भट्ट ने किरदार निभाया.
-
साल 1992 में आमिर की रिलीज हुई फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' दर्शकों को काफी पसंद आई.
-
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' बेहरतीन कॉमेडी मूवी थी. इसमें आमिर के साथ सलमान भी नजर आए थे.
-
आमिर 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में मनीष कोइराला के साथ काम करते हुए नजर आए थे.
-
1995 में आई आमिर की फिल्म 'रंगीला' को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
-
आमिर खान की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' आज भी एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. इसके लिए आमिर को फिल्मेयर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 1997 में उनकी फिल्म 'इशक' रिजील हुई, जिसमें उनके साथ काजोल, जूही चावला और अजेय देवगन ने भी काम किया. साल 1998 में आई फिल्म 'गुलाम' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
-
साल 2001 में आमिर ने फिल्म 'लगान' में एक्टिंग तो की, साथ ही उसे प्रोड्यूस भी किया. इस फिल्म को 7 नेशनल अवॉर्ड मिले थे.
-
आमिर की फिल्म 'दिल चाहता है' को कौन भूल सकता है.
-
बॉलीवुड में कई बेस्ट फिल्में करने वाले आमिर की साल 2006 में फिल्म 'मंगल पांडे' रिलीज हुई, जिसमें उनकी एक्टिंग बेहद शानदार रही थी. ये फिल्म ऑस्कर के नॉमिनेशन में भी पहुंची थी.
-
आमिर ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'तारे जमीन पर' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा.
-
साल 2008 में आमिर की बेहतरीन फिल्म 'गजनी' रिलीज हुई.
-
आमिर की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' का जवाब नहीं है. ये बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है.
-
साल 2010 में आमिर की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'पीपली लाइव' रिलीज हुई.
-
आमिर खान 2012 में फिल्म 'तलाश' में नजर आए.
-
आमिर की फिल्म 'धूम 3' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
-
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'पीके' बॉलीवुड की बेस्ट मूवीज में से एक है.
-
आमिर ने साल 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्लूटो मेहरा के किरदार को अपनी आवाज दी थी.
-
आमिर खान की 'दंगल' 2016 में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए भी आमिर को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया.
-
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था.
-
आमिर खान ने अपने भतीजे इमरान खान को 2008 में फिल्म 'जाने तू जाने न' के जरिए लॉन्च किया था.
-
साल 2012 में आए आमिर के सीरियल 'सत्यमेव जयते' का दर्शकों ने काफी पसंद किया.
-
आमिर के छोटे भाई फैजल ने भी अभिनय में कदम रखा था, लेकिन वह ज्यादा चल नहीं पाए. वह 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मेला' में आमिर के साथ नजर आए थे और ये फिल्म फ्लॉप मानी गई थी.
-
आमिर को 2003 में 'पद्म श्री' और 2010 में 'पद्म भूषण' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
-
आमिर के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जुनैद और इरा है.
-
साल 2005 में आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी की. आमिर और किरण के बेटे का नाम आजाद है.
-
आमिर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement