55 साल के हुए बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान
आमिर खान फ़िल्मी परिवार की दूसरी पीढ़ी के अभिनेता हैं. उनके पिता फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन थे.
-
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो शायद अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने खुद को एक साल में एक फिल्म तक सीमित कर लिया है. आमिर की आखिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' थी, जिसे विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया. उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया. तस्वीरों में देखिए आमिर के 55 वें जन्मदिन पर उनके जीवन और अब तक के करियर की झलक.
-
आमिर खान फ़िल्मी परिवार की दूसरी पीढ़ी के अभिनेता हैं. उनके पिता फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन थे. उनके चाचा नासिर हुसैन भी एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता थे. उनके तीसरे चाचा तारिक ने 'यादों की बारात' (जिसमें आमिर की छोटी भूमिका थी) और 'हम किसी से कम नहीं' जैसी फिल्मों में काम किया. आमिर के चचेरे भाई मंसूर खान ने अपने निर्देशन की शुरुआत 'क़यामत से क़यामत तक' फ़िल्म से की, जिसने आमिर को स्टारडम तक पहुंचाया. आमिर खान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के वंशज हैं.
-
आमिर ने आठ साल की उम्र में चाचा नासिर हुसैन की 'यादों की बारात' (1973) से अपने करियर की शुरुआत की थी. अगले साल, वह अपने पिता की फिल्म 'मधहोश' में दिखाई दिए. उन्होंने 11 साल बाद केतन मेहता की 'होली' में एक वयस्क अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की.
-
2001 आमिर के जीवन के लिए ऐतिहासिक साल था, जब ये अभिनेता फिल्म 'लगान' के साथ प्रोड्यूसर भी बना. यह सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामित होने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बनी. फिल्म ने आमिर को अपना दूसरा फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया, जो कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए था. इसके अलावा फिल्म ने सात राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते.
-
आमिर ने 2007 में 'तारे ज़मीन से' डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. फिल्म को दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिले. इसे परिवार कल्याण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए सराहना भी मिली.
-
आमिर खान को 2003 में पद्मश्री और 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
-
2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिन्होंने 'लगान' के फिल्मांकन में सहायक निर्देशक का काम किया. आमिर और किरण के बेटे आजाद का जन्म सरोगेसी के जरिए दिसंबर, 2011 में हुआ था.
-
इस साल आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर के सह-कलाकार के रूप में दिखाई देंगे. आमिर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement