हनुमान जी का नाम लेने से भूत-प्रेत क्यों भागते हैं?
हनुमान जी का नाम लेने से भूत-प्रेत क्यों भागते हैं?
-
हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकट हरने वाला देव कहा गया है. जिनसे भूत-प्रेत डरते हैं. -
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का नाम लेने से ही नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं. -
हनुमान चालीसा में भी कहा गया है, भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे. -
हनुमान जी भगवान शिव के ‘रुद्र' रूप और ग्यारहवां अवतार हैं. कलियुग में वे प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित देव माने गए हैं. -
हनुमान जी चिरंजीवी हैं. वो त्रेतायुग से धरती पर उपस्थित हैं. हनुमान जी के पास दिव्य शक्तियां हैं. -
नकारात्मक शक्तियां हनुमान जी को छू भी नहीं सकतीं. इसलिए जब भूत-प्रेत परेशान करते हैं, तो लोग हनुमान जी की शरण में जाते हैं.
Advertisement
Advertisement