Gujarat Assembly Election 2022: विधानसभा चुनाव के 'संग्राम' के बीच पीएम मोदी का नया चुनावी नारा 'यह गुजरात मैंने बनाया'
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में जोरदार प्रचार प्रसार हो रहे हैं. वहीं गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के वलसाड जिले के कपराडा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता बाहर फेंक देगी. इसके साथ ही उन्होंने अगले महीने होने वाले चुनाव में भाजपा के रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने का भी दावा किया.
-
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात के वलसाड में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फोटो: पीटीआई)
-
गुजरात में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुजराती में नया नारा भी दिया ''आ गुजरात मैं बनाव्यु छे'', यह गुजरात मैंने बनाया है.(फोटो: पीटीआई)
-
विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.(फोटो: पीटीआई)
-
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली में शामिल हुए समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला.(फोटो: पीटीआई)
-
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है, वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी.(फोटो: पीटीआई)
Advertisement
Advertisement