जीएसटी : सस्ती कारें होंगी महंगी और महंगी कारें होंगी सस्ती...
गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी से नए टैक्स रिफॉर्म का सीधा और व्यापक असर ऑटोमोबाइल सैक्टर पर पड़ने वाला है. अब कारों पर लगने वाले टैक्स में बड़ा बदलाव किया जाने वाला है जिससे इनकी कीमतें प्रभावित होंगी.
-
टैक्स अमाउंट में बदलाव अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होंगे इसीलिए राज्यों के हिसाब से एक्सशोरूम कीमत भी बदल जाएगी. अब कारों पर बेसिक 28 परसेंट जीएसटी देना होगा और सैस पीक रेट पर लगाया जाएगा.
-
कारों पर लगाया जाने वाला एडिशनल सैस स्मॉल कार, लार्ज/लग्ज़री कार और एसयूवी कैटेगरी के हिसाब से लगाया जाएगा. ये सैस 3 से लेकर 15 प्रतिशत तक होगा.
-
जीएसटी लागू होने के बाद पेट्रोल कारों पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त सैस, वहीं डीजल कारों पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त सैस लगाया जाएगा. इस हिसाब से अल्टो, सिलेरियो, वैगनआर, इग्निस, क्विड, इऑन ओर आई20 जैसी कारों की कीमत में बदलव आएगा. जीएसटी : सस्ती कारें होंगी महंगी और महंगी कारें होंगी सस्ती...
-
4 मीटर से लंबी डीजल कारों पर अब 31 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ेगा. नई लॉन्च हुई कारों पर भी इसका असर होगा जिसमें ह्यूंडई एक्सेंट, मारुति सुज़ुकी डिज़ायर और टाटा टिगोर जैसी कारें शामिल हैं.
-
जीएसटी का पॉजिटिव असर मर्सडीज़ बैंज़ सी क्लास, ऑडी ए4, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ जैसी लग्ज़री कारों पर पड़ने वाला है. फिलहाल इन कारों पर 44.5 प्रतिशत टैक्स लगता है जो घटकर 43.5 होने जा रहा है. सइ हिसाब से ऑडी की ए4 जैसी कार 40,000 रुपए तक सस्ती हो जाएंगी.
Advertisement
Advertisement