जीएसटी: क्या कहा आप भी हैं उलझन में, क्या खरीदें क्या नहीं...

सरकार एक जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू करने की जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इस बीच आम आदमी यह सोच रहा है कि उसे जरूरी सामान की खरीददारी इससे पहले कर लेनी चाहिए या इंतजार करे...

  • सोने के गहने खरीदने हैं, तो आप इसे जीएसटी से पहले ले सकते हैं, क्योंकि जीएसटी में टैक्स रेट 2 से 3 पर्सेंट हो जाएगा. गहने के मेकिंग चार्ज पर अभी कोई टैक्स नहीं, लेकिन जीएसटी में इस पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.
    सोने के गहने खरीदने हैं, तो आप इसे जीएसटी से पहले ले सकते हैं, क्योंकि जीएसटी में टैक्स रेट 2 से 3 पर्सेंट हो जाएगा. गहने के मेकिंग चार्ज पर अभी कोई टैक्स नहीं, लेकिन जीएसटी में इस पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.
  • Advertisement
  • जीएसटी के बाद 1000 रुपये से कम के कपड़ों पर टैक्स की दर 5 फीसदी होगी. लेकिन इससे ज्यादा के कपड़ों पर यह 12 फीसदी हो जाएगी. तो अब यह आपको तय करना है कि इस समय चल रही सीजन सेल का आपको कितना फायदा उठाना है...
    जीएसटी के बाद 1000 रुपये से कम के कपड़ों पर टैक्स की दर 5 फीसदी होगी. लेकिन इससे ज्यादा के कपड़ों पर यह 12 फीसदी हो जाएगी. तो अब यह आपको तय करना है कि इस समय चल रही सीजन सेल का आपको कितना फायदा उठाना है...
  • जीएसटी के बाद कार और दोपहिया वाहनों पर टैक्स 28 फीसदी होगा. अब तक दरों में अंतर के कारण ज्यादातर गाड़ियां न्यूनतम स्लैब में आती थीं, लेकिन अब कीमतों में 8-10 पर्सेंट बढ़ोतरी की उम्मीद है. लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स कम सकता है.
    जीएसटी के बाद कार और दोपहिया वाहनों पर टैक्स 28 फीसदी होगा. अब तक दरों में अंतर के कारण ज्यादातर गाड़ियां न्यूनतम स्लैब में आती थीं, लेकिन अब कीमतों में 8-10 पर्सेंट बढ़ोतरी की उम्मीद है. लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स कम सकता है.
  • जीएसटी से पहले टीवी, फ्रीज पर अलग-अलग राज्यों में टैक्स 23 से 28 फीसदी है. ऐसे में 1 जुलाई के बाद इनके दामों पर कुछ खास असर नहीं दिखेगा.
    जीएसटी से पहले टीवी, फ्रीज पर अलग-अलग राज्यों में टैक्स 23 से 28 फीसदी है. ऐसे में 1 जुलाई के बाद इनके दामों पर कुछ खास असर नहीं दिखेगा.
  • Advertisement
  • किचन अप्लायंसेज पर एक्साइज और वैट औसतन 18 फीसदी थी, जो जीएसटी के बाद भी लगभग इतना ही रहेगा.
    किचन अप्लायंसेज पर एक्साइज और वैट औसतन 18 फीसदी थी, जो जीएसटी के बाद भी लगभग इतना ही रहेगा.