ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर लेडी गागा, जेनिफर लोपेज और केटी पेरी के जलवे
59वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कई सेलिब्रिटीज ने जलवे बिखरे. संगीत की दुनिया का यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह रविवार रात लॉस एंजेलिस में आयोजित हुआ.
-
दुनिया भर में संगीत के दीवानों को ग्रैमी अवॉर्डस समारोह का इंतजार रहता है. रविवार को वो शाम आ ही गई. कार्यक्रम में लेडी गागा ने इस बार भी अपने लुक से सबको चौंकाया.
-
लेडी गागा हमेशा से अपने अलग फैशन से चर्चे बटोरती रही हैं.
-
रेड कारपेट पर पिंक ड्रेस में जेनिफर लोपेज ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
-
उनके इस डैशिंग अंदाज से हर कोई वाकिफ है.
-
ऑरेंज और ब्लैक ड्रेस पहनकर आईं रिहाना भी लाइमलाइट में थीं.
-
ऑस्कर विजेता गायिका एडले ने ग्रीन ड्रेस में जलवे बिखेरे.
-
यहां भी केटी पेरी ने अपनी ड्रेसेज के साथ एक्सपेरिमेंट जारी रखा.
-
डेमि लोवाटो का लुक भी दमदार लग रहा था.
-
सुपरमॉडल हेदी क्लम मेटेलिक शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement