जानें क्‍या हुआ जब बरसों बाद मिलीं ये दो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस....

जानें क्‍या हुआ जब बरसों बाद मिलीं ये दो बॉलीवुड एक्‍ट्रेस....

  • माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी गोवा में यंग प्रेजिडेंड ओरगनाइजेशन सम्मेलन में भाग लेने पहुंची। इस दौरान जहां शिल्‍पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ तो माधुरी अपने पति डॉ श्रीराम नेने के साथ नज़र आईं।
    माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी गोवा में यंग प्रेजिडेंड ओरगनाइजेशन सम्मेलन में भाग लेने पहुंची। इस दौरान जहां शिल्‍पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ तो माधुरी अपने पति डॉ श्रीराम नेने के साथ नज़र आईं।
  • Advertisement
  • इवेंट के दौरान शिल्पा डिजाइनर पंकज और निधि के डिजाइन किए रेड कलर के लॉन्‍ग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
    इवेंट के दौरान शिल्पा डिजाइनर पंकज और निधि के डिजाइन किए रेड कलर के लॉन्‍ग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
  • पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और फिल्‍म ‘बाहुबली' स्‍टार राणा दग्गुबाती के साथ शिल्‍पा ने एक तस्वीर भी पोस्‍ट की।
    पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और फिल्‍म ‘बाहुबली' स्‍टार राणा दग्गुबाती के साथ शिल्‍पा ने एक तस्वीर भी पोस्‍ट की।
  • इवेंट में लम्‍बे समय बाद शिल्‍पा और माधुरी साथ नज़र आईं।
    इवेंट में लम्‍बे समय बाद शिल्‍पा और माधुरी साथ नज़र आईं।
  • Advertisement
  • वहीं मुंबई में एक इवेंट के दौरान रेड कलर के गाऊन में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज।
    वहीं मुंबई में एक इवेंट के दौरान रेड कलर के गाऊन में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज।
  • वहीं मुंबई में ही अभिनेता शरमन जोशी और डेजी शाह को अपनी फिलम 'हेट स्टोरी 3' को प्रमोट करते हुए भी देखा गया।
    वहीं मुंबई में ही अभिनेता शरमन जोशी और डेजी शाह को अपनी फिलम 'हेट स्टोरी 3' को प्रमोट करते हुए भी देखा गया।
  • कैमरे को पोज़ देती एक्‍ट्रेस डेजी शाह।
    कैमरे को पोज़ देती एक्‍ट्रेस डेजी शाह।
  • Advertisement