अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा रहा 12 घंटे का #स्वास्थ्य मंत्र टेलीथॉन
NDTV-डेटॉल 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' का मंच बेतरीन अंदाज में सजाया गया. इस कैंपेन के एम्बेसडर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. इस बार का टेलीथॉन भी 12 घंटे का रहा, जो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहा. स्वच्छता की दिशा में इस पहल के सफल 6 वर्षों के साथ इस साल के कैंपेन का फोकस स्वास्थ्य, साफ-सफाई और पर्यावरण पर ही रहा. देखिए कार्यक्रम की तैयारियों की कुछ झलकियां...
-
अमिताभ बच्चन के साथ इस 12 घंटे के #स्वास्थ्य मंत्र टेलीथॉन कार्यक्रम में कई हस्तियों ने हिस्सा लिया.
-
12 घंटे के लगातार #SwasthyaMantra टेलीथॉन के स्टेज का पहला लुक कुछ ऐसा था.
-
कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे लोग कोरोना के मद्देनज़र पीपीई किट पहनकर व अन्य हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते नजर आए.
-
एम्बेसडर अमिताभ बच्चन मंच पर पूरे समय कार्यक्रम से जुड़े रहे.
-
अमिताभ बच्चन मंच पर आ गए हैं. यहां वो बनेगा स्वच्छ भारत सीजन 7 के तीन स्तंभों - स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता, और पर्यावरण पर चर्चा करेंगे.
-
कोरोना से खुद को बचाने के लिए नियमित दूरी एक बेहतरीन उपाय है. इसे जरूर फॉलो करें.
Advertisement
Advertisement