#SwachhIndia: 12 घंटे के क्लीनाथॉन की मुंबई में कुछ ऐसे हुई तैयारी
एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया के बीते चार कैंपेन बेहद कामयाब रहे हैं. आज ये कैंपेन पांचवे सीजन में पहुंच गया. पिछले 5 सालों से क्लीनाथॉन के जरिए गांधी जयंती को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
-
एनडीटीवी के डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन ज़ोर-शोर से मनाया जा रहा है.
-
कार्यक्रम से पहले कंट्रोल रूम में तकनीकी विशेषज्ञों ने अंतिम तैयारियों का जायजा लिया.
-
एनडीटीवी के डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन के पीछे कुछ इस तरह हुईं तैयारियां.
-
क्लीनाथॉन के लिए दर्शक भी उत्साहित दिखाई दिए.
-
इसके लिए वर्सोवा बीच की सफाई के लिए 1500 वालंटियर ने काम किया.
-
वर्सोवा बीच पर सफाई के लिए वालंटियर सुबह से ही पहुंचने लगे थे.
Advertisement
Advertisement