गाजा: अस्पताल में विस्फोट, 500 लोगों की मौत, हमास-इज़रायल ने लगाया एक-दूसरे पर हमले का आरोप
इजरायल और गाजा के बीच युद्ध लगातार भीषण होता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई.
-
इस घटना के बाद इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है पूरी दुनिया का पता होना चाहिए: ग़ाज़ा के बर्बर आतंकियों ने ग़ाज़ा में अस्पताल पर हमला किया न कि इज़रायली सेना ने. जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं.
-
गाजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिस अस्पताल पर ये हमले हुए हैं वहां पर सैकड़ों बीमार और घायल लोग थे और अन्य लोग भी थे जो युद्ध की शुरुआत के बाद विस्थापित हो गए थे.
-
इस बीच आज एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल के दौरे पर जा रहे हैं.
-
इजरायली सेना ने कहा है कि उस समय किसी भी IDF आईडीएफ हवाई गतिविधि की सूचना नहीं दी गई थी और न ही वह समय इज़राइल में लॉन्च किए गए रॉकेटों की बमबारी के साथ मेल खाता है.
-
दूसरी तरफ इजरायल वार रूम ने कहा है कि यह हमला इजरायल की ओर से नहीं किया गया बल्कि एक आंतकी संगठन इस्लामिक जिहाद की ओर से दागे गए रॉकेट के मिसफायर से हुआ है.
-
17 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में इजरायली हमले के बाद फिलिस्तीनी एक इमारत के मलबे की खोज कर रहे हैं. पिछले हफ्ते दक्षिणी इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या लगभग 2,750 हो गई है. फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement