गौतम अदाणी ने महाकुंभ पहुंचकर खुद बनाया महाप्रसाद, भंडारे में की सेवा, देखें PHOTOS
                                        
                                        
                                            अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे. इस दौरान गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं.
- 
                                               
 
                                                     अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. परिसर में 'अदाणी महाप्रसाद' का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है. - 
                                               
 
                                                     अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम ने इस्कॉन के भंडारे में भी सेवा की. - 
                                               
 
                                                     अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम और उनके परिवार ने इस्कॉन के भंडारे में भी सेवा की. - 
                                               
 
                                                     अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने त्रिवेणी संगम पर पूरे विधि-विधान के साथ पत्नी और पूरे परिवार संग पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने संगम त्रिवेणी की आरती भी उतारी. - 
                                               
 
                                                     अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति गौतम ने इस्कॉन के भंडारे में भी सेवा की. - 
                                               
 
                                                     गौतम अदाणी को महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया. - 
                                               
 
                                                     अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी मंगलवार को संगम नगरी प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement