एक नज़र गौरी खान, जहान्वी कपूर, तमन्ना भाटिया समेत कई सेलेब्स के डे आउटफिट पर, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड स्टार्स गौरी खान, जहान्वी कपूर, तमन्ना भाटिया शहर में अलग-अलग जगह स्पॉट हुईं. वहीं शहनाज कौर गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं.

  • गौरी खान डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के रेजिडेंस पर स्पॉट हुईं.
    गौरी खान डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के रेजिडेंस पर स्पॉट हुईं.
  • Advertisement
  • शहनाज कौर गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं.
    शहनाज कौर गिल अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचीं.
  • शहनाज कौर गिल गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेते हुए
    शहनाज कौर गिल गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेते हुए
  • जहान्वी कपूर सेंटाक्रूज़ में मैडॉक ऑफिस के बहार स्पॉट हुईं, वह स्माइल करते हुए काफी क्यूट लग रही थीं.
    जहान्वी कपूर सेंटाक्रूज़ में मैडॉक ऑफिस के बहार स्पॉट हुईं, वह स्माइल करते हुए काफी क्यूट लग रही थीं.
  • Advertisement
  • इस दौरान तमन्ना भाटिया ऑल-ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
    इस दौरान तमन्ना भाटिया ऑल-ब्लैक फॉर्मल आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
  • तमन्ना भाटिया के साथ फिल्मकार मधुर भंडारकर भी ‘बबली बाउंसर' के ट्रेलर लांच में नज़र आए.
    तमन्ना भाटिया के साथ फिल्मकार मधुर भंडारकर भी ‘बबली बाउंसर' के ट्रेलर लांच में नज़र आए.
  • तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर फीमेल बाउंसर के साथ पोज देते हुए.
    तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर फीमेल बाउंसर के साथ पोज देते हुए.
  • Advertisement
  • तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर ने अपने फैंस के साथ भी पोज दिए.
    तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर ने अपने फैंस के साथ भी पोज दिए.
  • वहीं निम्रत कौर ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
    वहीं निम्रत कौर ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • खुशी कपूर भी इस ऑल-ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं, उन्हें जुहू में अनिल कपूर के रेजिडेंस के बहार देखा गया.
    खुशी कपूर भी इस ऑल-ब्लैक आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं, उन्हें जुहू में अनिल कपूर के रेजिडेंस के बहार देखा गया.
  • Advertisement
  • अर्जुन बिजलानी और आलिया हमीदी अपने नए गाने 'नूर ही नूर' के लांच में नज़र आए.
    अर्जुन बिजलानी और आलिया हमीदी अपने नए गाने 'नूर ही नूर' के लांच में नज़र आए.