'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना...', तस्वीरों में देखिए मायानगरी में गजानन को कैसे दी गई विदाई
'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू-जल्दी आ...' इन जयकारों से इस समय पूरा मुंबई गूंज रहा है. मुंबई सहित देश के कई राज्यों में गणेश उत्सव के बाद मूर्तियों का विसर्जन जारी है.
-
श्रद्धालु जब इन मूर्तियों को विसर्जन के लिए समुद्र तटों या कृत्रिम जलाशयों पर ले जा रहे थे तब हर ओर ‘‘गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया...पुडच्या वर्षी लवकर या'' की गूंज सुनाई दी और भगवान से अगले साल जल्द लौटने का आग्रह किया गया.
-
प्राकृतिक जलाशयों में प्रदूषण से बचने के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों में करीब 30 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया गया.
-
गणेश उत्सव के बाद मूर्तियों का विसर्जन में मुंबई के सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. मायानगरी मुंबई गणेश की भक्ति में डूबी नजर आ रही है.
-
‘गणपति बप्पा मोरया' के जयघोष, प्रार्थना और भजनों के बीच मूर्तियों का विसर्जन किया गया.
-
प्राकृतिक जलाशयों में प्रदूषण से बचने के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है.
-
भक्त गणेश की बड़ी-बड़ी मूर्तियों को बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए विदाई दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement