Ganesh Chaturthi: मृणाल ठाकुर और सारा अली खान के फेस्टिव लुक पर एक नजर

मृणाल ठाकुर और सारा अली खान बुधवार को कार्तिक आर्यन के मुंबई स्थित घर पर गणेश चतुर्थी इवेंट में शामिल होने के लिए जाते हुए देखा गया. इस दौरान एक्‍ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक काफी खूबसूरत नजर आया

  • कार्तिक आर्यन के घर उत्सव में शामिल होने के दौरान सारा अली खान ने स्‍पेशल पोटली बैग के साथ अपना फेस्टिव लुक को पूरा करती नजर आईं.
    कार्तिक आर्यन के घर उत्सव में शामिल होने के दौरान सारा अली खान ने स्‍पेशल पोटली बैग के साथ अपना फेस्टिव लुक को पूरा करती नजर आईं.
  • Advertisement
  • मृणाल ठाकुर अपने ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.
    मृणाल ठाकुर अपने ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.
  • रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं.
    रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी सेलिब्रेशन में शामिल हुईं.
  • कबीर खान पत्नी मिनी माथुर के साथ उत्सव में शामिल हुए. 'चंदू चैंपियन' में कबीर खान कार्तिक को डायरेक्‍ट कर रहे हैं.
    कबीर खान पत्नी मिनी माथुर के साथ उत्सव में शामिल हुए. 'चंदू चैंपियन' में कबीर खान कार्तिक को डायरेक्‍ट कर रहे हैं.
  • Advertisement
  • फिल्म निर्माता भूषण कुमार को भी कार्तिक आर्यन के घर देखा गया.
    फिल्म निर्माता भूषण कुमार को भी कार्तिक आर्यन के घर देखा गया.
  • मनीष मल्होत्रा हमेशा स्टाइल से नजर आते हैं.
    मनीष मल्होत्रा हमेशा स्टाइल से नजर आते हैं.
  • वहीं दूसरी और अर्पिता खान ने परिवार के साथ गणपति विसर्जन किया.
    वहीं दूसरी और अर्पिता खान ने परिवार के साथ गणपति विसर्जन किया.
  • Advertisement
  • सलमान खान को बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर गणेश चतुर्थी इवेंट को दौरान देखा गया.
    सलमान खान को बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर गणेश चतुर्थी इवेंट को दौरान देखा गया.
  • पुलकित सम्राट को कृति खरबंदा के साथ देखा गया.
    पुलकित सम्राट को कृति खरबंदा के साथ देखा गया.
  • गेस्ट लिस्ट में यूलिया वंतूर भी शामिल थीं.
    गेस्ट लिस्ट में यूलिया वंतूर भी शामिल थीं.
  • Advertisement
  • अनुषा दांडेकर ने कुछ इस तरह से जश्न में चार-चांद लगाए.
    अनुषा दांडेकर ने कुछ इस तरह से जश्न में चार-चांद लगाए.
  • जश्न के दौरान सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री भी नजर आईं.
    जश्न के दौरान सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री भी नजर आईं.
  • इवेंट में हमने सोहेल खान को भी देखा.
    इवेंट में हमने सोहेल खान को भी देखा.