Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में ढोल-नगाड़ों से हो रहा बप्पा का स्वागत
देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. लोग बप्पा के वेलकम के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दुकानदार भी इस दौरान गणपति की एक से एक खूबसूरत मूर्तियां बना और बेच रहे हैं.
-
गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले मुंबई की सड़कों पर खूब जुलूस देखने को मिला. भक्ति में सराबोर श्रद्धालु इस दौरान जमकर डांस करते नजर आए. फोटो: एएफपी
-
नई दिल्ली में 'गणेश चतुर्थी' के दौरान गणेश जी की पूजा करते हुए भक्त. फोटो: एएफपी
-
कल से ही भगवान गणेश की मूर्तियों को अंतिम रूप देने का काम तेजी से किया जा रहा था. फोटो: एएफपी
-
गणेश चतुर्थी उत्सव से पहले मुंबई में ढोल-धमाके के साथ भक्त 'गणेश' की मूर्ति अपने पंडालों में ले जाते हुए नजर आए. फोटो: एएफपी
-
चेन्नई में 'गणेश चतुर्थी' उत्सव के दौरान भक्त 1250 किलोग्राम वेट्टी वेरु से बनी गणेश की 42 फीट ऊंची मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए नजर आए. फोटो: एएफपी
-
इस खूबसूरत उत्सव के लिए गणेश की फोटो बनी पतंगें भी मार्केट में देखी जा रही हैं. फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement