G20: पीएम मोदी ने की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से द्विपक्षीय वार्ता
जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की और इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई.
-
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे थे. शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की. फोटो: पीआईबी
-
इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में पीएम मोदी का अभिवादन किया.फोटो: पीआईबी
-
पीएम ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा. हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.''फोटो: पीआईबी
-
मुलाकात के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से गले मिलते हुए भी नजर आए. फोटो: पीआईबी
Advertisement
Advertisement