G20: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की द्विपक्षीय बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट में भाग लेने भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की.
-
PMO ने ट्वीट करके बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग (पीएम आवास) पर बातचीत की है. फोटो: एक्स/@PMOIndia
-
प्रधानमंत्री मोदी ने पहले कहा था कि ये बैठकें विभिन्न देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा का तथा विकास सहयोग को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेंगी. फोटो: एक्स/@PMOIndia
-
आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन भारत आने वाले अमेरिका के 8वें राष्ट्रपति हैं. फोटो: एक्स/@PMOIndia
-
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कई मुद्दों पर चर्चा की, इससे भारत, अमेरिका के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे. फोटो: एक्स/@PMOIndia
-
बैठक में अमेरिका की ओर से अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे. फोटो: पीआईबी
-
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी. फोटो: पीआईबी
Advertisement
Advertisement