फिल्म 'ओके जानू' के सेट पर 'श्रद्धा' के साथ आदित्य रॉय कपूर ने की शूटिंग
फिल्म 'ओके जानू' के सेट पर 'श्रद्धा' के साथ आदित्य रॉय कपूर ने की शूटिंग
-
बॉलीवुड के तथाकथित लव बर्ड्स श्रद्धा कपूर औरआदित्य रॉय कपूर फिल्म 'ओके जानू' की शूटिंग के दौरान बाइक राइड का लुत्फ उठाते देखे गए। यह तस्वीर इन दोनों स्टार्स के एक फैन क्लब adishraa ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
-
अच्छा तो हम चलते हैं...! आदित्य ने फोटोग्राफरों के लिए कुछ यूं पोज दिया। इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर instakapoorvinnie अकाउंट से पोस्ट की गई।
-
'आशिकी-2' के बाद श्रद्धा और आदित्य की दूसरी फिल्म है 'ओके जानू'। फोटो: संतोष नागवेकर
-
श्रद्धा डेनिम गैलिस और पिंक क्रॉप टॉप में बहुत क्यूट लग रही हैं। फोटो: संतोष नागवेकर
-
फिल्म के सेट पर आदित्य काफी बिजी नजर आए। फोटो: संतोष नागवेकर
Advertisement
Advertisement