हनुमान जी से लेकर गरूड़ पक्षी तक... राम मंदिर के द्वार पर लगीं ये खूबसूरत मूर्तियां, आपने देखीं क्या?
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे लेकर राज्य में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.
-
Ram Mandir: मंदिर के प्रवेश द्वार पर 4 सुंदर मूर्तियां लगाई गई हैं. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
-
आपको बता दें कि इन मूर्तियों को राजस्थान के ग्राम बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग के बलुआ पत्थर से बनाया गया है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
-
इनमें गज, शेर, गरुड़ देव और भगवान हनुमान की मूर्तियां शामिल हैं. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
-
गजानन की ये तस्वीर यहां की जा रही नक्काशी को बखूबी बयां कर रही हैं. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
-
राम मंदिर के एंट्री गेट पर शेर की मूर्ति भी लगाई गई है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
-
यह तस्वीर भगवान हनुमान जी की है. इसे भी प्रवेश द्वार पर स्थापित किया गया है. (फोटो: X/@Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra)
Advertisement
Advertisement