फ्रांस ने दूसरी बार जीता फीफा वर्ल्‍ड कप, क्रोएशिया को 4-2 से हराया

फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल में रविवार को फ्रांस ने लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक और नाटकीय मैच में पहली बार विश्व कप खेल रही क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त दे दूसरी बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया.

  • फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबाल का सरताज बनने में सफल रहा है। इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था. फोटो: एएफपी
    फ्रांस 20 साल बाद विश्व फुटबाल का सरताज बनने में सफल रहा है। इससे पहले उसने अपने घर में 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीता था. फोटो: एएफपी
  • Advertisement
  • समापन समारोह में निकी जम, विल स्मिथ, एरा इस्ट्रेफी ने परफॉर्म किया. फोटो: एएफपी
    समापन समारोह में निकी जम, विल स्मिथ, एरा इस्ट्रेफी ने परफॉर्म किया. फोटो: एएफपी
  • मारियो मांजुकिक के गोल की बदौलत फ्रांस ने शुरुआत में ही लीड ले ली थी. फोटो: एएफपी
    मारियो मांजुकिक के गोल की बदौलत फ्रांस ने शुरुआत में ही लीड ले ली थी. फोटो: एएफपी
  • 28वें मिनट में इवान इवान पेरीसिक ने फ्रांस की बढ़त को रोका. फोटो: एएफपी
    28वें मिनट में इवान इवान पेरीसिक ने फ्रांस की बढ़त को रोका. फोटो: एएफपी
  • Advertisement
  • हाफ टाइम तक फ्रांस ने क्रोएशिया पर 2-1 से बढ़त ले ली थी. फोटो: एएफपी
    हाफ टाइम तक फ्रांस ने क्रोएशिया पर 2-1 से बढ़त ले ली थी. फोटो: एएफपी
  • फ्रांस के लिए तीसरा गोल दूसरे हाफ में पोग्बा, तो चौथा गोल के.एमबापी ने किया. फोटो: एएफपी
    फ्रांस के लिए तीसरा गोल दूसरे हाफ में पोग्बा, तो चौथा गोल के.एमबापी ने किया. फोटो: एएफपी
  • 69वें मिनट में गोल करके मारियो मंडज़ुक ने क्रोएशिया के लिए उम्‍मीदें बढ़ा दी थीं. फोटो: एएफपी
    69वें मिनट में गोल करके मारियो मंडज़ुक ने क्रोएशिया के लिए उम्‍मीदें बढ़ा दी थीं. फोटो: एएफपी
  • Advertisement
  • फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार फीफा विश्‍व कप विजेता का खिताब अपने नाम किया है. फोटो: एएफपी
    फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार फीफा विश्‍व कप विजेता का खिताब अपने नाम किया है. फोटो: एएफपी