नहीं रहे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, देश में शोक की लहर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उनकी आयु 82 वर्ष की थी. आज सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली. यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
-
मुलायम सिंह यादव राजनीति में करीब 51 सालों से थे. वह यूपी के सीएम, देश के रक्षा मंत्री और कई मर्तबा लोकसभा और विधानसभा के सदस्य भी रहे. फोटो: पीटीआई
-
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में 51वीं राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का अभिवादन किया था. फोटो: पीटीआई
-
विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलायम सिंह यादव के बेहद अच्छे संबंध रहे हैं. फोटो: पीटीआई
-
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव. नेताजी को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की दिक्कत और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फोटो: पीटीआई
-
मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, केशव प्रसाद मोर्या समेत कई नेताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. फोटो: पीटीआई
-
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती. पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी. फोटो: पीटीआई
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. फोटो: पीटीआई
Advertisement
Advertisement
Advertisement