NDTV Khabar

राजस्थान के इस गांव में जैविक खेती के गुर सीखने आते है विदेशी शोधार्थी

Updated: 21 दिसंबर, 2023 10:32 AM

आज के आधुनिक युग में जहां खेती बाड़ी के कार्य मशीन से किए जा रहे हैं. अपने देश के लोग विदेशी परंपरा की तरह जीवनयापन करने के आदी बनते जा रहे हैं. वही विदेशी सैलानियों को भारतीय संस्कृति के साथ साथ जैविक कृषि के गुड़ सीखने के लिए विगत 17 वर्षों से डूंगरपुर के लीलवासा ग्राम पंचायत क्षेत्र के चुंडियावाड़ा गांव में आ रहे हैं.

जैविक खेती और ग्रामीण परंपरा से जुड़ने के लिए, राजस्थान के इस गांव में आते है विदेशी शोधार्थी |Photos

विगत एक सप्ताह से फ्रांस, स्वीडन व इंग्लैंड से 4 विदेशी ' पामणे ' ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर यहां की संस्कृति का आनंद ले रहे हैं, तो वही देवी मंदिरों में दर्शनलाभ के साथ सनातन धर्म की और भी अग्रसर हो रहे हैं.

जैविक खेती और ग्रामीण परंपरा से जुड़ने के लिए, राजस्थान के इस गांव में आते है विदेशी शोधार्थी |Photos

विदेशी युवा हमारी परम्पराओं से जुड़ते जा रहे हैं. यहां जिक्र जैविक खेती का है. खास यह कि चुण्डियावाड़ा गांव में आर्गेनिक खेती और पशुपालन के देशी गुड़ सीखने के लिए विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है.

जैविक खेती और ग्रामीण परंपरा से जुड़ने के लिए, राजस्थान के इस गांव में आते है विदेशी शोधार्थी |Photos

विदेशी मेहमान स्टीवन व थॉमस ने बताया कि भारत की प्रकृति बहुत ही अच्छी है. गांवों में रहकर जैविक खेती, पशुओं का दूध दोहना, चारा डालना, फसल काटना आदि सब काम कर रहे है.

जैविक खेती और ग्रामीण परंपरा से जुड़ने के लिए, राजस्थान के इस गांव में आते है विदेशी शोधार्थी |Photos

भारतीय व्यंजन बनाती विदेशी शोधार्थी

जैविक खेती और ग्रामीण परंपरा से जुड़ने के लिए, राजस्थान के इस गांव में आते है विदेशी शोधार्थी |Photos

भारतीय संस्कृति और जैविक खेती से प्रभावित विदेशी शोधार्थी यहां विगत 17 वर्षों से आ रहे हैं.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com