टी-20 विश्व कप में कैरेबियाई टीम की लगातार दूसरी जीत, श्रीलंका को दी मात
टी-20 विश्व कप में कैरेबियाई टीम की लगातार दूसरी जीत, श्रीलंका को दी मात
-
लेग स्पिनर सैमुअल बद्री की फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व टी-20 के सुपर 10 के ग्रुप एक मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ब्रेथवेट ने तिलकरत्ने दिलशान को 12 रन पर आउट करके श्रीलंका को शुरुआती झटका दिया।
-
दिनेश चांदीमल (16) ने ब्रेथवेट पर छक्का जड़ा, लेकिन बद्री की गेंद पर तेज रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए।
-
मैच में लगातार श्रीलंकाई बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए।
-
बद्री ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। बद्री ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए।
-
श्लीलंकाई मध्य क्रम बल्लेबाजों पर भी कैरिबियाई गेंदबाजों ने लगाम लगाए रखी।
-
थिसेरा परेरा ने 29 गेंदों पर 40 रन बनाए।
-
फ्लेचर ने 64 गेंद में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली, जिससे वेस्टइंडीज ने 123 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की।
-
श्रीलंका के जेफरी वेन्डर्से ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 1 विकेट लिया।
-
फ्लेचर क्रीज पर डटे रहे और वेस्टइंडीज को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया।
-
फ्लेचर के आगे श्रीलंकाई गेंदबाजों की कोई तरकीब नहीं चली।
-
फ्लेचर की 84 रनों की नाबाद पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement