FIFA World Cup 2022, Day 4: जापान ने जर्मनी को हराया, स्पेन ने कोस्टा रिका को हराया
FIFA World Cup 2022: जापान ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चार बार के चैंपियन जर्मनी को 2-1 से करारी शिकस्त दी. स्पेन ने ग्रुप ई में कोस्टा रिका को 7-0 से हराया. बेल्जियम ने भी कनाडा को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की.
-
2018 के उपविजेता क्रोएशिया को ग्रुप एफ के मुकाबले में मोरक्को ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया.
-
मोरक्को की टीम मजबूत थी क्योंकि लुका मोड्रिक की अगुआई वाली क्रोएशिया की टीम उन्हें तोड़ने में नाकाम रही.
-
ग्रुप ई के मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ गोल करने के बाद जश्न मनाते जापान के ताकुमा असानो.
-
जापान ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ग्रुप ई के मुकाबले में चार बार के चैंपियन जर्मनी को हराया.
-
गावी कोस्टा रिका को 7-0 से हराने के दौरान विश्व कप में स्पेन के लिए गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.
-
स्पेन की कोस्टा रिका पर 7-0 से जीत विश्व कप में उनकी सबसे बड़ी जीत थी.
-
थिबोट कोर्टोइस ने अल्फांसो डेविस की पेनल्टी को बचाया जिससे बेल्जियम ने कनाडा को 1-0 से हराया.
-
मैच का एकमात्र गोल मिची बत्सुयाई ने किया जिससे बेल्जियम ने जीत दर्ज की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement