FIFA World Cup 2022, Day 6: ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराया, अमेरिका-इंग्लैंड ने गोल रहित ड्रॉ खेला
FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप के छठे दिन, ईरान ने वेल्स को 2-0 से हराया, जबकि यूएसए और इंग्लैंड ने गोल रहित ड्रॉ खेला.
-
ईरान ने फीफा विश्व कप में वेल्स को 2-0 से हराकर, अपनी शानदार जीत का जश्न मनाया. -
कार्लोस क्विरोज की टीम ने अतिरिक्त समय में दो गोल दागे, जिससे ईरान ने शुक्रवार को वेल्स को 2-0 से हराकर विश्व कप में अपना अभियान बरकरार रखा. -
मेजबान देश कतर शुक्रवार को सेनेगल से 3-1 की हार के बाद अपने ही विश्व कप से बाहर हो गया. -
हाफ टाइम में बोलाये डीया और फामारा डिडिहोउ के गोल की मदद से सेनेगल ने बढ़त बनाई. वहीं कतर के खिलाड़ी मोहम्मद मुंतारी ने 78वें मिनट में गोल किया. -
कोडी गाकपो ने विश्व कप में फिर से गोल किया, बावजूद इसके नीदरलैंड ने शुक्रवार को अंतिम 16 में जगह बनाने का मौका गंवा दिया. -
इक्वाडोर ने आक्रामकता के साथ वापसी की, जिससे डच टीम लड़खड़ा गई और हाफ टाइम के चार मिनट बाद एनर वालेंसिया के गोल की मदद से दोनों टीमें बराबरी पर आ गईं. -
वहीं गैरेथ साउथगेट की टीम ने अमेरिका के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेला, जिससे इंग्लैंड ने विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने का मौका गंवा दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement