पांच बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील को बेल्जियम ने 2-1 से हराया

पांच बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राजील को बेल्जियम ने टूर्नामेंट से बाहर कर सेमीफाइनल में जगह बना ली. बेल्जियम ने ब्राजील को 2-1 से मात दी. बेल्जियम के लिए यह जीत बेहद खास पल था क्योंकि उसने करीब 32 साल बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. बता दें कि ब्राजील वह आखिरी दक्षिणी अमेरिकी टीम है जो टूर्नामेंट से बाहर हुई है.

  • ब्राजील के फर्नांडीन्हों की ओर से किए गए आत्मघाती गोल का फायदा बेल्जियम को 13वें मिनट में मिला.
    ब्राजील के फर्नांडीन्हों की ओर से किए गए आत्मघाती गोल का फायदा बेल्जियम को 13वें मिनट में मिला.
  • Advertisement
  • पहला गोल मिल जाने के बाद बेल्जियम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया.
    पहला गोल मिल जाने के बाद बेल्जियम के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया.
  • 31वे मिनट में केविन डी ब्रुइन ने शानदार गोल दागा और बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दिलाने के साथ जीत का रास्ता भी खोल दिया.
    31वे मिनट में केविन डी ब्रुइन ने शानदार गोल दागा और बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दिलाने के साथ जीत का रास्ता भी खोल दिया.
  • दूसरे हाफ के 76वें मिनट में  ब्राजील के ऑगस्टो ने शानदार हेडर के जरिए गोलकर स्कोर को 1-2 कर दिया.
    दूसरे हाफ के 76वें मिनट में ब्राजील के ऑगस्टो ने शानदार हेडर के जरिए गोलकर स्कोर को 1-2 कर दिया.
  • Advertisement
  • ब्राजील के नेमार को गोल का मौका मिला लेकिन बेल्जियम के थिबॉट कॉरटोइस के बेहतरीन सेफ से वह गोल नहीं कर पाए.
    ब्राजील के नेमार को गोल का मौका मिला लेकिन बेल्जियम के थिबॉट कॉरटोइस के बेहतरीन सेफ से वह गोल नहीं कर पाए.
  • दूसरे हॉफ में बेल्जियम ने बचाव का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
    दूसरे हॉफ में बेल्जियम ने बचाव का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
  • 2-1 की जीत के साथ बेल्जियम सेमीफाइन में पहुंच गया है और उसकी भिड़ंत फ्रांस से होगी.
    2-1 की जीत के साथ बेल्जियम सेमीफाइन में पहुंच गया है और उसकी भिड़ंत फ्रांस से होगी.
  • Advertisement