फीफा वर्ल्‍ड कप 2018: पेनाल्टी शूटआउट में इंग्लैंड ने दी कोलंबिया को मात

इंग्लैंड ने मंगलवार देर रात स्पार्टक स्टेडियम में खेले गए अंतिम-16 के मैच में कोलंबिया को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से मात देकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

  • इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने 58वें मिनट में पेनाल्टी पर ही गोल कर इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था. फोटो: एएफपी
    इंग्लैंड के कप्तान हैरी कैन ने 58वें मिनट में पेनाल्टी पर ही गोल कर इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था. फोटो: एएफपी
  • Advertisement
  • 93वें मिनट में येरी मीना ने गोल कर कोलंबिया को बराबरी दिला दी. फोटो: एएफपी
    93वें मिनट में येरी मीना ने गोल कर कोलंबिया को बराबरी दिला दी. फोटो: एएफपी
  • शूटआउट में पेनाल्टी बचाने वाले जॉर्डन पिकफोर्ड इंग्‍लैंड के पहले गोलकीपर हैं. फोटो: एएफपी
    शूटआउट में पेनाल्टी बचाने वाले जॉर्डन पिकफोर्ड इंग्‍लैंड के पहले गोलकीपर हैं. फोटो: एएफपी
  • 56वें मिनट में इंग्लैंड को कॉर्नर मिला और तभी कोलंबिया के कार्लोस सांचेज ने पेनाल्टी एरिया में कैन को गिरा दिया. यहां रेफरी ने इंग्लैंड को पेनाल्टी दी और साचेंज को येलो कार्ड. फोटो: एएफपी
    56वें मिनट में इंग्लैंड को कॉर्नर मिला और तभी कोलंबिया के कार्लोस सांचेज ने पेनाल्टी एरिया में कैन को गिरा दिया. यहां रेफरी ने इंग्लैंड को पेनाल्टी दी और साचेंज को येलो कार्ड. फोटो: एएफपी
  • Advertisement
  • 2006 के बाद पहली बार इंग्‍लैंड क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा है. फोटो: एएफपी
    2006 के बाद पहली बार इंग्‍लैंड क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा है. फोटो: एएफपी
  • शनिवार को इंग्‍लैंड का मुकाबला स्‍वीडन से होगा. फोटो: एएफपी
    शनिवार को इंग्‍लैंड का मुकाबला स्‍वीडन से होगा. फोटो: एएफपी