फीफा वर्ल्ड कप 2018: स्वीडन को हरा 28 साल बाद वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
-
इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के तीसरे क्वॉर्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शनिवार को समारा में खेले गए मुकाबले में उसने हैरी मेग्वायर और डेले अली के गोलों की मदद से जीत हासिल की. इंग्लैंड की ओर से मेग्वायर ने 30वें मिनट में और अली ने 58वें मिनट में गोल किया. दोनों गोल हेडर से हुए. फोटो: AFP.
-
जॉर्डन पिकफोर्ड ने स्वीडन की सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उन्हें पूरे मैच में कोई गोल नहीं करने दिया.
-
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री की है.
-
इससे पहले पिछली बार वह 1990 में आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था.
-
मेग्वायर ने एश्ले यंग की किक पर गोलकीपर रॉबिन ऑल्सन को छकाते हुए गेंद को नेट में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए 10वें मैच में यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था.
Advertisement
Advertisement