फीफा वर्ल्ड कप 2018, नौंवा दिन: नाईजीरिया, ब्राजील और स्विटजरलैंड ने दर्ज की जीत
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के नौंवे दिन के खेल में नाईजीरिया, ब्राजील और स्विटजरलैंड ने शानदार जीत दर्ज की.
-
अहमद मूसा के दो गोलों की मदद से नाईजीरिया ने ग्रुप डी के मैच में वर्ल्ड कप में डेब्यू कर रहे आइसलैंड को हरा कर दिया. दूसरे मैच में दिग्गज ब्राजील ने फीफा विश्व कप के ग्रुप ई के बहुत ही अहम मुकाबले में कोस्टा रिका को इंजुरी टीम में बड़ी चोट देते हुए उसे 2-0 से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. दिन के फाइनल मैच में शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. अहमद मूसा ने ग्रुप डी के मौच में आइसलैंड के खिलाफ दोनों विजयी गोल कर नाईजीरिया को जीत दिलाई.
-
पहला हाफ 0-0 से बराबर खेलने के बाद जिस ऊर्जा की नाईजीरिया को जरूरत थी, उसे मूसा ने बखूबी प्रदान किया. और उन्होंने ऐसे दो बेहतरीन गोल दागे, जो उन्हें ही नहीं बल्कि फुटबॉलप्रेमियों को लंबे समय तक याद रहेंगे.
-
फिलिप कूटिन्हो ने स्टॉपेज टाइम में ब्राजील के लिए कोस्टारिका के खिलाफ पहला गोल किया.
-
नेमार भी कूटिन्हो के साथ स्कोरशीट में जगह बनाने में कामयाब रहे, दोनों ने ही स्टॉपेज टाइम में ब्राजील के लिए गोल किए.
-
एलेक्जेंडर मित्रोविक ने स्विटजरलैंड के खिलाफ पांचवें मिनट में पहला गोल दागा.
-
ग्रैनिट जहाका ने 52वें मिनट में गोल करके सर्बिया के खिलाफ स्विटजरलैंड को बराबरी पर ला दिया.
-
शेरडान शकिरी ने स्विटजरलैंड के लिए सर्बिया के खिलाफ विजेता गोल करके जीत दिलाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement