फीफा वर्ल्‍ड कप 2018: पुर्तगाल, उरुग्वे और स्पेन जीते

कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा हेडर के जरिए किए गए गोल की मदद से पुर्तगाल ने बुधवार को खेले गए ग्रुप मुकाबले में मोरक्को को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप-2018 में अपना जीत का खाता खोल दिया.

  • मोरक्को के खिलाफ मैच में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया.
    मोरक्को के खिलाफ मैच में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एकमात्र गोल किया.
  • Advertisement
  • रोनाल्डो विश्व स्तर पर सबसे अधिक गोल दागने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 85 गोल किए हैं.
    रोनाल्डो विश्व स्तर पर सबसे अधिक गोल दागने वाले यूरोपीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 85 गोल किए हैं.
  • मोरक्को की टीम मैच में वापसी करने की भरपूर कोशिश करती रही.
    मोरक्को की टीम मैच में वापसी करने की भरपूर कोशिश करती रही.
  • सऊदी अरब के खिलाफ उरुग्वे के लुइस सुअरेज़ ने दमदार गोल किया.
    सऊदी अरब के खिलाफ उरुग्वे के लुइस सुअरेज़ ने दमदार गोल किया.
  • Advertisement
  • सऊदी अरब के खिलाड़ी मैच अपने नाम करने में विफल रहे.
    सऊदी अरब के खिलाड़ी मैच अपने नाम करने में विफल रहे.
  • ईरान के खिलाफ स्‍पेन के खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने गोल किया.
    ईरान के खिलाफ स्‍पेन के खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने गोल किया.
  • 62वें मिनट में ईरान की तरफ से सैयद एजतोलाही ने शानदार गोल दागा.
    62वें मिनट में ईरान की तरफ से सैयद एजतोलाही ने शानदार गोल दागा.
  • Advertisement