फीफा वर्ल्ड कप 2018: 15वें दिन कोलंबिया और बेल्जियम जीतीं, सेनेगल टूर्नामेंट से बाहर

फीफा वर्ल्ड कप का पहला चरण खत्म हो चुका है और 15वें दिन खेले गए मैचों में बेल्जियम का खेल सबसे बेहतरीन रहा. बेल्जियम ने अपने अंतिम मुकाबले में इंग्लैंड को 1-0 से मात दे दी. इस जीत के साथ बेल्जियम तालिका में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रही जबकि इंग्लैंड को दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ा. वहीं जापान ने पोलैंड से 1-0 से मात खाने के बाद भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इधर कोलंबिया, सेनेगल को 1-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.

  • कोलंबिया की प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने में येरी मिना की अहम भूमिका रही.
    कोलंबिया की प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने में येरी मिना की अहम भूमिका रही.
  • Advertisement
  • सेनेगल के खिलाड़ियों ने टीम की जीत के लिए हर कोशिश की, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना ही पड़ा.
    सेनेगल के खिलाड़ियों ने टीम की जीत के लिए हर कोशिश की, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना ही पड़ा.
  • पोलैंड के लिए जेन बेडनारेक ने 59वें मिनट में राफेल कुरजावा के पास पर गोल किया.
    पोलैंड के लिए जेन बेडनारेक ने 59वें मिनट में राफेल कुरजावा के पास पर गोल किया.
  • बाटरेस्ज बेरेस्ज्यन्सकी ने क्रॉस बॉक्स में दिया जिसपर कामिल ग्रोस्की ने हेडर लागाया. उनके हेडर को जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा ने रोक लिया.
    बाटरेस्ज बेरेस्ज्यन्सकी ने क्रॉस बॉक्स में दिया जिसपर कामिल ग्रोस्की ने हेडर लागाया. उनके हेडर को जापानी गोलकीपर ईजी कावाशिमा ने रोक लिया.
  • Advertisement
  • मैच के 33वें मिनट में ट्यूनीशिया के यासीन मेरिया ने अपने ही टीम के खिलाफ गोल दाग कर पनामा को 1-0 की बढ़त दे दी.
    मैच के 33वें मिनट में ट्यूनीशिया के यासीन मेरिया ने अपने ही टीम के खिलाफ गोल दाग कर पनामा को 1-0 की बढ़त दे दी.
  • हालांकि पनामा इसका लाभ नहीं उठा पाया और ट्यूनीशिया ने अंत में मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बेन योसेफ ने पनामा के लिए 51वें मिनट में गोल किया.
    हालांकि पनामा इसका लाभ नहीं उठा पाया और ट्यूनीशिया ने अंत में मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया. बेन योसेफ ने पनामा के लिए 51वें मिनट में गोल किया.
  • अदनान यानुजाय ने 51वें मिनट में इंग्लैंड के खिलाफ गोल करके बेल्जियम को बढ़त दी.
    अदनान यानुजाय ने 51वें मिनट में इंग्लैंड के खिलाफ गोल करके बेल्जियम को बढ़त दी.
  • Advertisement