फीफा वर्ल्ड कप 2018: इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से रौंदा, कोलंबिया से हारा पोलैंड
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के 11वें दिन इंग्लैंड ने पनामा को 6-1 से करारी शिकस्त देते हुए फुटबॉल के इतिहास में अपना अब तक सबसे बेस्ट गेम खेला. दूसरे मैच में कोलंबिया ने 1-0 से पोलौंड को हार का मुंह दिखाया. इधर दिन के तीसरे मैच में जापान और सेनेगल के बीच भिड़ंत हुई और मैच 1-1 की बराबरी के साथ ड्रॉ हो गया.
-
11वें दिन का पहला मैच ग्रुप G की टीमें इंग्लैंड और पनामा के बीच हुआ. फोटो: एएफपी
-
इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन की शानदार गोल हैट्रीक से पनामा की हार तय हो गई थी. फोटो: एएफपी
-
इंग्लैंड के सामने टिक नहीं पाई पनामा के लिए फेलिपे बैलोय ने वर्ल्ड कप में कल पहला गोल किया. फोटो: एएफपी
-
11वें दिन का दूसरा मैच जापान और सेनेगल के बीच हुआ, जहां दोनों टीमें गोल के लिए पूरे मैच में मजबूर दिखीं. फोटो: एएफपी
-
सेडियो माने और तकाशी इन्यूई ने अपनी-अपनी टीम के लिए गोल किए और हाफ टाइम तक जापान और सेनेगल का स्कोर 1-1 रहा. फोटो: एएफपी
-
खेल के 78 मिनट में सेनेगल की ओर से जीत के लिए गोल हो सकता था लेकिन जापान के केसुके होंडा ने बेहतरीन डिफेंस करके ऐसा होने नहीं दिया. फोटो: एएफपी
-
तीसरे मैच में कोलंबिया के येरी मीना ने पोलैंड के खिलाफ पहले हाफ में एक गोल कर दिया. फोटो: एएफपी
-
रडामेल फाल्काओ और जुआन क्वाड्राडो ने दूसरे हाफ में भी कोलंबिया को मजबूत स्थिति में रखा था. फोटो: एएफपी
-
ग्रुप H में खेल रही कोलंबिया ने पोलैंड को हराने के बाद जीत का जश्न मनाया.फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement