फीफा विश्व कप 2018: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने मारी बाजी
क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट तक गए फीफा विश्व कप के एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस को 4-3 (2-2) में हराकर अगले दौर में जगह बना ली है.
-
क्रोएशिया 1998 में हुए विश्व कप के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुआ है जहां उसका सामना बुधवार को इंग्लैंड से होगा.फोटो: एएफपी
-
शूटआउट से पहले क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक ने 39वें मिनट मिनट में गोल किया.फोटो: एएफपी
-
वहीं डोमागोज विदा ने 101वें मिनट ने गोल दागा.फोटो: एएफपी
-
रूस के लिए डेनिस चेरीशेव (31वें मिनट) और मारियो फनार्डेज (115वें मिनट) ने गोल किया.फोटो: एएफपी
-
115वें मिनट में मारियो फनार्डेज ने मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा और मैच का पेनाल्टी शूटआउट तक गया जहां क्रोएशिया ने बाजी मारी. फोटो: एएफपी
-
गोल करने का पहला साफ मौका क्रोएशिया के मिडफील्डर इवान पेरीसिक को 60वें मिनट में अपनी को बढ़त दिलाने का मौका मिला. पेरीसिक ने छह गज की दूरी से शॉट लगाया लकिन गेंद गोल पोस्ट से लगकर बाहर चली गई.फोटो: एएफपी
-
बुधवार को क्रोएशिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement