FIFA World Cup 2018: बेल्जियम की शानदार जीत, इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराया
फीफा वर्ल्ड कप के पांचवें दिन का खेल शानदार रहा, वर्ल्ड कप जीत की मज़बूत दावेदार मानी जा रही बेल्जियम की टीम ने पनामा को आसानी से हराया.
-
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पांचवें दिन के खेल में ग्रुप एफ में स्वीडन ने साउथ कोरिया को हराया. वहीं पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही पनामा को बेल्जियम ने 3-0 से मात दी. इसके अलावा हैरी केन के गोल ने इंग्लैंड को ग्रुप जी के मैच में ट्यूनिशिया के खिलाफ जीत दिलाई. फीफा वर्ल्ड कप के पांचवें दिन स्वीडन का दक्षिण कोरिया से मुकाबला हुआ. (सभी तस्वीरें एएफपी)
-
स्वीडन के कप्तान आंद्रियास ग्रैनक्विस्ट ने इस मैच में एक गोल दागा.
-
मेक्सिको की जर्मनी पर आश्चर्यजनक जीत के बाद ग्रुप एफ में स्वीडन साझा टॉप लिस्ट में है.
-
पनामा ने फीफा वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच बेल्जियम के साथ खेला, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा.
-
बेल्जियम ने सभी गोल खेल के दूसरे हाफ में किए. पनामा बेशक इस मैच को गंवा बैठी, लेकिन इस टीम ने पहले हाफ में जो प्रदर्शन किया वो जबरदस्त था.
-
बेल्जियम ने फिस्ट स्टेडियम में अपनी 20वीं जीत का जश्न मनाया.
-
हैरी केन ने टूर्नामेंट के पांचवे दिन के खेल के फाइनल मुकाबले में ओपनिंग गोल किया.
-
ट्यूनीशिया के फिरजानी सस्सी हाफ टाइम में एक गोल करके इंग्लैड के खिलाफ मैच को बराबर किया.
-
वहीं हैरी केन ने स्टॉपेज टाइम में गोल करके ट्यूनीशिया को 2-1 से हराया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement