FIFA U17 वर्ल्डकप: अमेरिका से 0-3 से हारी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने FIFA U17 वर्ल्डकप के अपने प्रारंभिक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा
-
अमेरिका के कप्तान ने खेल के 31वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागते हुए टीम का खाता खोला.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय फुटबॉल के लिहाज से इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.FIFA U-17 वर्ल्डकप में भारत के इस मैच से पहले उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स से मुलाकात की.
-
पीएम नरेंद्रमोदी के अलावा खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, फीफा सेक्रेटरी जनरल फातमा सांबा डिओफ सामोरा, एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन के प्रमुख शेख सलमान इब्राहिम अली और अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल भी संक्षिप्त शुभारंभ समारोह में उपस्थित थे.
-
डिफेंडर क्रिस डर्किन ने 51वें मिनट में गोल करते हुए अमेरिका की बढ़त को 2-0 कर दिया.टीम के लिए तीसरा गोल एंड्रयू कार्लटन ने दागा
-
इस अंडर17 टूर्नामेंट में उतरी भारतीय टीम ने किसी भी आयु वर्ग के प्रमुख फीफा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली देश की पहली टीम बनने की उपलब्धि हासिल की.
Advertisement
Advertisement