'भाग मिल्खा भाग' को पूरे हुए 10 साल, फिल्म की स्टार कास्ट ने मनाया जश्न
                                        
                                        
                                            फिल्म के निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा, फरहान अख्तर, दिव्या दत्ता और दलीप ताहिल साथ में पार्टी में शामिल हुए.
- 
                                               
 
                                                     दिव्या दत्ता और राकेश ओमप्रकाश मेहरा साथ में कैमरे को पोज़ देते हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     फिल्म में मिल्खा सिंह की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली दिव्या दत्ता ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     फिल्म में जवाहरलाल नेहरू की भूमिका निभाने वाले दलीप ताहिल भी पार्टी में शामिल हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     पार्टी में डायरेक्टर ओमप्रकाश महरा और फिल्म में मिल्खा सिंह का रोल करने वाले फरहान अख्तर कस्टमाइज शर्ट में दिखे. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement