'एयरलिफ्ट', 'साला खड़ूस' देखने में मशगूल हैं ये सितारे
'एयरलिफ्ट', 'साला खड़ूस' देखने में मशगूल हैं ये सितारे
-
बॉलीवुड की स्टाइलिश जोड़ी शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा स्पोर्टी गेटअप में मुंबई में मल्टीप्लेक्स के बाहर नजर आई। शिल्पा ने जहां नीली जीन्स के साथ काले रंग का कार्डिगन पहना था और सफेद टीशर्ट को मैचिंग जूतों से टीम अप किया, पति राज भी डेनिम और टीशर्ट में नजर आए। फोटो: वरिंदर चावला।
-
वैसे तो फिल्म 'एयरलिफ्ट' को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिर भी इसकी लीड जोड़ी टिकट खिड़की पर लक्ष्मी वर्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। फिल्म रिलीज होने के बाद भी अक्षय और निमरत कौर प्रमोशन में मशगूल नजर आए। फोटो: वरिंदर चावला।
-
सिनेमाहॉल के अंदर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के सह-निर्माता भूषण कुमार के साथ निमरत कौर और अक्षय कुमार। फोटो: वरिंदर चावला।
-
अपनी फिल्म 'साला खड़ूस' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पोज देते एक्टर आर माधवन। फोटो: वरिंदर चावला।
-
फिल्म 'साला खड़ूस' से बॉलीवुड में कदम रख रहीं बॉक्सर रितिका सिंह। फोटो: वरिंदर चावला।
-
फिल्म 'साला खड़ूस' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे एक्टर-वीजे जावेद जाफरी और ऋषि कपूर। फोटो: वरिंदर चावला।
-
फिल्म 'साला खड़ूस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए एक्टर सुशांत राजपूत। वो इनदिनों क्रिकेटर धोनी पर बन रही फिल्म को लेकर बिजी हैं। फोटो: वरिंदर चावला।
-
फिल्म 'साला खड़ूस' का गाना 'दिल ये लड़ाकू' लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसकी गायिका मोनाली ठाकुर भी फिल्म की देखने पहुंचीं। फोटो: वरिंदर चावला।
-
सिंपल येट स्टाइलिश: बेज टी-शर्ट और फिटिंग जींस के साथ खूबसूरत स्कार्फ में गुल पनाग स्मार्ट गेट अप में नजर आईं। फोटो: वरिंदर चावला।
-
गायिका सुनिधि चौहान भी दिखीं फिल्म 'साला खड़ूस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान। फोटो: वरिंदर चावला।
-
फिल्म 'साला खड़ूस' के निर्देशक राजकुमार हिरानी। फोटो: वरिंदर चावला।
-
'टिप्स' के रमेश तौरानी भी नजर आए फिल्म 'साला खड़ूस की स्पेशल स्क्रीनिंग पर। फोटो: वरिंदर चावला।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement