यूरो 2016: रोनाल्डो के शानदार खेल ने पुर्तगाल को अंतिम 16 में पहुंचाया
यूरो 2016: रोनाल्डो के शानदार खेल ने पुर्तगाल को अंतिम 16 में पहुंचाया
-
मैच में पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरुआत खराब रही। वह फ्री कीक को गोल में तब्दील नहीं कर पाए। (सभी फोटो एएफपी से)
-
जोल्टन गेरा ने 19वें मिनट में हंगरी को पुर्तगाल पर बढ़त दिलवाई।
-
42वें मिनट में पुर्तगाल के नानी ने गोल दागा और मैच स्कोर 1-1 हो गया।
-
हंगरी के कप्तान बेलेज्स ने 47वें और 55वें मिनट में दो गोल दागे।
-
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 50वें और 60वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बचा लिया।
-
एक अन्य मैच में आस्ट्रिया के खिलाफ आइसलैंड के लिए पहला गोल जॉन डाओई बोडवारसन ने 18वें मिनट में किया।
-
दूसरे हाफ में 60वें मिनट में आस्ट्रिया के एलेसांड्रो स्कोफ ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया।
-
आस्ट्रिया को प्री-क्वार्टर में जगह बनाने के लिए तीन अंकों की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने आक्रमण करना शुरू किया जिसके कारण उनकी रक्षापंक्ति कमजोर हुई। इसका फायदा ट्रॉटसन ने बखूबी उठाया और गेंद को गोलपोस्ट में डाल आइसलैंड की जीत पक्की कर दी।
-
आयरलैंड ने ग्रुप-ई के मुकाबले में इटली को 1-0 से हराकर पहली बार यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में जगह बना ली। मैच का एकमात्र गोल आयरलैंड के रोबी ब्राडी ने 85वें मिनट में किया।
-
गोल दागने वाले रोबी ब्राडी जश्न मनाते हुए।
-
विश्व के बेहतरीन स्ट्राइकरों में शुमार स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविक ने यूरो कप में बेल्जियम से मिली हार के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया।
-
यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप-ई के मुकाबले में बुधवार को बेल्जियम ने स्वीडन को 1-0 से हरा दिया। मैच का एक मात्र गोल बेल्जियम के राड्जा नैनगोलान ने 84वें मिनट में किया।
-
यह मैच स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविक का अपने देश के लिए अंतिम मैच था। उन्होंने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement