मेजबान फ्रांस की जीत के साथ हुआ Euro cup 2016 का आगाज
यूरो कप 2016 के साथ ही दुनिया भर में एक बार फिर फुटबॉल फीवर फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज फ्रांस और रोमानिया के बीच खेले गए शानदार मैच से हुआ। (तस्वीरें AFP की ओर से हैं)
-
यूरो कप 2016 के साथ ही दुनिया भर में एक बार फिर फुटबॉल फीवर फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज फ्रांस और रोमानिया के बीच खेले गए शानदार मैच से हुआ। (तस्वीरें AFP की ओर से हैं)
-
फ्रांस के समर्थन में करीब 80 हजार फैंस स्टेडियम में पहुंचे।
-
मैच के दौरान स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई।
-
दोनों ही टीमों ने शुरुआत में गोल दागने के मौके गवाएं।
-
मैच के 57वें मिनट में ओलिवर जीरू ने शानदार हैडर की मदद से फ्रांस को लीड दिलाई।
-
पेट्रीस एवरा को मैदान पर नहीं मिली सफलता।
-
एवरा की एक गलती का रोमानिया ने पूरा फायदा उठाया और टीम ने 65वें मिनट में गोल दाग कर स्कोर बराबरी का कर दिया।
-
एक समय पर जो मैच ड्रा होता दिख रहा था उसका रुख फ्रांस के डिमिट्री पायट ने 89वें मिनट में गोल मार कर बदल दिया।
-
फ्रांस ने मैच 2-1 से जीता।
-
पिछले एक साल में दो आतंकी हमले झेल चुका फ्रांस इस जीत से लहलहा उठा।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement