आखरी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हराकर, इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्राफी के लिए किया क्वालीफाई

बेन स्टोक्स, डेविड विली और जो रूट के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने विश्व कप 2023 के अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान को हरा दिया.

  • इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा जीत के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अंत किया है. फोटो: ANI
    इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा जीत के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का अंत किया है. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. फोटो: ANI
    पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. फोटो: ANI
  • इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और निर्धारिक 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. फोटो: ANI
    इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और निर्धारिक 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. फोटो: ANI
  • इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रन ही बना पाई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने की जरुरत थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. फोटो: ANI
    इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 244 रन ही बना पाई. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने की जरुरत थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • इंग्लैंड में अपना आखिरी गेम खेलते हुए, डेविड विली ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत अच्छे नोट पर किया. फोटो: ANI
    इंग्लैंड में अपना आखिरी गेम खेलते हुए, डेविड विली ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत अच्छे नोट पर किया. फोटो: ANI
  • दूसरी तरफ इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ग्राहम गूच को पीछे छोड़ते हुए 1000 विश्व कप रन बनाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बने. फोटो: ANI
    दूसरी तरफ इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ग्राहम गूच को पीछे छोड़ते हुए 1000 विश्व कप रन बनाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बने. फोटो: ANI