व्हाइट हाउस में ट्रंप-मस्क की बड़ी बड़ी बातें, पर दिल चुरा ले गया 'छुटकू X Æ A-12 Musk'

एलन मस्क ने मंगलवार को व्हाइट हाउज में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, जहां उन्होंने अमेरिकी सरकार में के लिए नई शक्तियों की घोषणा की लेकिन इस बीच उनका बेटा अपनी ही धुन में नजर आया और सबका दिल चुरा लिया.

  • काले रंग की मेक अमेरिका ग्रेट अगेन टोपी, काली टी-शर्ट और ओवरकोट पहने स्पेसएक्स और टेस्ला के टाइकून ने ओवल ऑफिस में रिपोर्ट्स से बात की और इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति रिसोल्यूट डेस्क के पीछे बैठे थे. साथ में मस्क के बेटे X Æ A-12 Musk भी मौजूद थे.
  • Advertisement
  • इस दौरान उन्होंने पारदर्शिता की कमी और संभावित हितों के टकराव की आलोचनाओं को खारिज कर दिया. उन्होंने माना कि वे "गलतियां" करेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वे "अनिर्वाचित" नौकरशाही की शक्ति से निपटेंगे.
  • इसी बीच ट्रम्प ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत DOGE को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की जाएंगी, जिससे वह सरकारी विभागों के प्रमुखों को और अधिक कटौतियों के लिए तैयार रहने का आदेश दे सकेगा.
  • हालांकि, इन सब चीजों के बीच मस्क के बेटे अपने ही धुन में नजर आए और मीटिंग से इतर मजे करते हुए दिखाई दिए.
  • Advertisement
  • मस्क के बेटे इस तस्वीर में उनके कंधों पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर नजर आ रही मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया.
  • रिपोर्ट्स से बातचीत कर रहे एलन मस्क इसी बीच बेटे के साथ मस्ती करते हुए और बेटे को संभालते हुए भी नजर आए.
  • बता दें कि ट्रंप के चुनाव अभियान में एलन मस्क ने 250 करोड़ डॉलर दान में दिए थे.
  • Advertisement