सितारों से सजी ‘हाउसफुल 3' का ट्रेलर लॉन्च, जैकलिन, नरगिस, रितेश, अक्षय ने की जमकर मस्ती
                                        
                                        
                                            सितारों से सजी ‘हाउसफुल 3' का ट्रेलर लॉन्च, जैकलिन, नरगिस, रितेश, अक्षय ने की जमकर मस्ती
- 
                                               
 
                                                     फिल्म' हाउसफुल 3' की पूरी कास्ट लिसा हेडन, रितेश देशमुख, अक्षय कुमार, जैकलिन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी और अभिषेक बच्चन ने 24 अप्रैल को मुंबई में अपनी नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     लॉन्च के दौरान जैकलिन, लिसा और नरगिस बेहद मस्ती के मूड में नजर आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     कैमरे को पोज देते रितेश देशमुख, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     अपने डांस से दर्शकों का दिल जीतते अक्षय और रितेश। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     अक्षय और रितेश की मस्ती ने सबका जमकर मनोरजंन किया। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में काफी मेहनत की हालांकि उन्हें इस दौरान काफी मजा आया। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म में बमन ईरानी भी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे। फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement