तस्वीरें : देशभर में ईद-उल-अजहा की धूम, गले मिलकर मुबारकबाद देते दिखे लोग

देशभर में आज ईद-उल-अजहा की धूम है. दिल्ली, मुंबई समेत सभी शहरों की मस्जिदों में भीड़ है. देशवासी एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दे रहे हैं. सुबह से ही देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पीएम मोदी ने भी सोमवार को ईद-उल-अजहा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ईद-उल-अजहा की बधाई! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. सभी खुश और स्वस्थ रहें.

  • ईद के मौके पर जामा मस्जिद में कुछ ऐसा था नजारा
  • Advertisement
  • दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद पर लोगों ने नमाद अदा की. इस मौके पर जामा मस्जिद में काफी भीड़ जुटी.
    दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद पर लोगों ने नमाद अदा की. इस मौके पर जामा मस्जिद में काफी भीड़ जुटी.
  • ईद के मौके पर जामा मस्जिद
  • ईद के मौके पर बड़े हो या बच्चे एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते दिखाई दिए.
    ईद के मौके पर बड़े हो या बच्चे एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते दिखाई दिए.
  • Advertisement
  • ईद के मौके पर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे. बहुत से बच्चे खास तरह के ड्रेसअप में आए हुए थे.
    ईद के मौके पर बच्चे भी काफी उत्साहित दिखे. बहुत से बच्चे खास तरह के ड्रेसअप में आए हुए थे.
  • ईद के मौके पर महिलाएं भी एक-दूसरे से मिलकर बधाई देती हुई दिखाई दीं.
    ईद के मौके पर महिलाएं भी एक-दूसरे से मिलकर बधाई देती हुई दिखाई दीं.