सर्दियों में बिना धूप के कपड़े सुखाने के तरीके
सर्दियों के मौसम में कपड़े जल्दी नहीं सूखते. धूप ना निकलने से कई दिन तक कपड़े गीले रह जाते हैं.
-
सर्दियों का मौसम आते ही बड़ी चुनौती हो जाती है गीले कपड़ों को सुखाना. Pic Credit- Pexels -
कई बार कई दिन तक धूप नहीं निकलती, जिससे कपड़े बहुत दिनों तक गीले पड़े रहते हैं. Pic Credit- Pexels -
सर्दियों में कपड़ों को थोड़ा अलग फैलाकर सुखाएं. जिससे कपड़ों के बीच गैप रहे और हवा आती-जाती रहे. Pic Credit- Pexels -
हर कपड़े पर एक साइड क्लिप लगाएं और उन्हें पूरी तरह से फैला दें. इससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. Pic Credit- Pexels -
धूप नहीं है तो कमरे के अंदर कपड़े फैलाकर फैन चला दें. खिड़की-दरवाजे खोल दें, ताकि नमी कमरे में इकट्ठी ना हो. Pic Credit- Pexels -
कपड़ों को सुखाने के बाद उन्हें समय-समय पर पलटते रहें, जिससे मोटे या मोड़े हुए हिस्से भी जल्दी सूख जाएं. Pic Credit- Pexels -
चाहे धूप निकली हो या नहीं, गीले कपड़े एक साथ ना रखें, बल्कि उन्हें फैला दें. वरना बदबू की समस्या हो जाती है. Pic Credit- Pexels -
कपड़ों को शाम ढलने से पहले उतार लें और हीटर वाले कमरे में फैला दें. Pic Credit- Pexels
Advertisement
Advertisement
Advertisement