मैजिक स्प्रे : घर में कभी नहीं जमेगी कभी धूल, बस चाहिए ये 4 चीज़ें
घर के बाहर तो धूल है ही, बस वो आपके घर में न जमे. इसके लिए आज आपको एक मैजिक स्प्रे बताते हैं.
-
1. सबसे पहले एक स्प्रे बोतल लें और उसमें एक कप पानी डालें. -
2. अब इसमें आधा कप सफेद सिरका मिलाएं, जो सतह पर जमी धूल को तुरंत ढीला कर देता है. -
3. फिर एक चम्मच नारियल तेल डालें, जिससे सतह पर हल्की नैचुरल कोटिंग बनती है और धूल जल्दी नहीं जमती. -
4. आखिर में कुछ बूंदें नींबू डाल दें, इससे घर में ताज़ी खुशबू फैलती है और ये स्प्रे एंटीबैक्टीरियल भी बन जाता है. -
5. इस मिश्रण को अच्छी तरह हिलाएं और किसी भी सतह फर्नीचर, टेबल, शेल्फ या इलेक्ट्रॉनिक्स के ऊपर हल्का सा स्प्रे करके माइक्रोफ़ाइबर कपड़े से पोंछ दें. -
6. यह स्प्रे धूल को उड़ने नहीं देता, बल्कि उसे कपड़े में पकड़ लेता है और सतह को लंबे समय तक क्लीन-प्रूफ बनाए रखता है. -
7. इस स्प्रे को आप रोज़ाना यूज़ कर सकती हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement