देशभर में दशहरे की धूम, रावण के पुलतों से सजे पार्क, ग्राउंड
आज दशहरा है और देशभर में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह रावण के पुतले सजा दिए गए हैं, जिनका शाम को दहन किया जाएगा.
-
पुरानी दिल्ली के लाल किले में दशहरा उत्सव की पूर्व संध्या पर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले स्थापित किए गए. फोटो : एएनआई
-
नागपुर में दशहरा उत्सव की पूर्व संध्या पर केपी मैदान को रावण दहन के लिए तैयार करते हुए कार्यकर्ता. फोटो: एएनआई
-
सोमवार को नई दिल्ली के लाल किले में दशहरा उत्सव की पूर्व संध्या पर श्री धार्मिक लीला समिति में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले लगा दिए गए हैं. फोटो: एएनआई
-
रविवार को भोपाल में दशहरा उत्सव से पहले सड़क किनारे रावण के पुतले रखे गए.फोटो: एएनआई
-
अमृतसर में दशहरा समारोह के लिए 'रावण' का पुतला ले जाते लोग. यहां सड़कें भी रावण के पुतलों से सजी हुई नजर आ रही हैं. फोटो: पीटीआई
-
सोमवार को अमृतसर में दशहरा उत्सव की पूर्व संध्या पर रावण दहन की तैयारी के दौरान एक बच्चा रावण का पुतला ले जाता हुआ. दशहरे पर लोग अपने मोहल्लों में भी रावण दहन करते हैं. फोटो: एएनआई
Advertisement
Advertisement