ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस हैं भारत के दामाद, शाकाहारी बीवी के लिए किया था ये बदलाव
ट्रंप के डिप्टी जेडी वेंस के भारत दौरे की शानदार तस्वीरें
-
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत के चार दिन के दौरे पर हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, बच्चे और एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भी हैं. जेडी के भारत आने के बाद से लोग उनके करियर और उनकी भारतीय मूल की पत्नी के बारे में खूब सर्च कर रहे हैं. आइए, आसान भाषा में उनके भारतीय कनेक्शन के बारे में जानते हैं.
-
जेडी वेंस अमेरिका के 50वें उप-राष्ट्रपति हैं. वे एक वकील, लेखक और राजनेता हैं. वे रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी माने जाते हैं.
-
जेडी वेंस की शादी 2014 में भारतीय मूल की उषा वेंस से हुई. उषा का पूरा नाम उषा बाला चिलुकुरी वेंस है. वे 1986 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में पैदा हुईं. उनके माता-पिता 1980 में भारत से अमेरिका गए थे.
-
उषा के पिता आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के एक ब्राह्मण परिवार से हैं. उन्होंने IIT मद्रास से पढ़ाई की और 1980 में भारत छोड़ दिया. अब वे सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरर हैं. उषा की मां कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो में प्रोफेसर और आणविक (Molecular) जीवविज्ञानी हैं.
-
उषा और जेडी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. जेडी रोमन कैथोलिक धर्म मानते हैं, लेकिन उषा आज भी हिंदू धर्म को मानती हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म उनके जीवन का अहम हिस्सा है.
-
उषा और जेडी के तीन बच्चे हैं: दो बेटे (इवान और विवेक) और एक बेटी (मिराबेल).
-
जेडी वेंस का बचपन बहुत मुश्किलों में बीता. उनकी मां को ड्रग्स की लत थी. जेडी को उनके पिता की तीसरी पत्नी और नाना-नानी ने पाला. गरीबी में पले-बढ़े जेडी ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया.
-
जेडी अपनी आत्मकथा में लिखते हैं कि जब उन्होंने उषा को डेट करना शुरू किया, तब उन्हें पता चला कि उषा शाकाहारी हैं. जेडी और उनका परिवार मांस और शराब का शौकीन था, लेकिन उषा के लिए जेडी ने शाकाहारी खाना शुरू किया. उषा ने बताया कि जेडी ने न सिर्फ शाकाहारी खाना अपनाया, बल्कि उनकी मां से भारतीय खाना बनाना भी सीखा.
-
वेंस 13 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है. इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement