JCB की फुल फॉर्म जान उड़ जाएंगे होश!
JCB मीम्स आने के बाद शायद ही ऐसा कोई हो जिसे इस पीली मशीन का नाम न पता हो.
-
JCB मीम्स आने के बाद शायद ही ऐसा कोई हो जिसे इस पीली मशीन का नाम न पता हो. -
अब JCB नाम तो सभी को मालूम है, लेकिन क्या आप इसकी फुल फॉर्म जानते हैं? -
हमें मालूम है कि आपको इसकी फुल फॉर्म नहीं पता होगी. -
इसीलिए चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर JCB का पूरा नाम क्या है. -
तो JCB की फुल फॉर्म है Joseph Cyril Bamford (जोसेफ साइरिल बैफफोर्ड). -
ये नाम है JCB कंपनी को बनाने वाले फाउंडर का. -
जोसेफ साइरिल बैफफोर्ड ने इंग्लैंड में साल 1945 में इस कंपनी की शुरुआत की. -
ये JCB कंपनी अब 300 से ज्यादा मशीनें बनाती हैं जिनमें ट्रैक्टर, एक्सावेटर्स और डीज़ल ईंजन शामिल हैं. -
लेकिन इस कंपनी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली इस बैको लोडर मशीन की वजह से.
Advertisement
Advertisement
Advertisement