हैप्पी बर्थडे: जानें दिलजीत दोसांझ की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...
पंजाबी गानों से ही नहीं बॉलीवुड में भी अपने टैलेंट से तहलका मचाने वाले दिलजीत दोसांझ आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आईए जानते हैं उनके जीवने से जुड़ी कुछ खास बातें...
-
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का जन्म साल 1984 में पंजाब के दोसांझ कलान में हुआ. उनके पिता का नाम बलबीर सिंह और मां का नाम सुखविंदर कौर हैं.
-
दिलजीत की पहली एलबम इश्क दा उड़ा अड्डा साल 2004 में आई और इसी साल उनकी दूसरी एलबम भी रिलीज हुई. लेकिन दिलजीत को करियर में बड़ी उछाल उस वक्त मिली जब तीसरी एलबम के गाने काफी हिट रहे.
-
चमकते सितारे के रूप में उभर रहे दिलजीत के गाने 'इश्क हो गया', 'चॉकलेट' और 'द नेक्सट लेवल' काफी हिट रहे. इसके बाद साल दिलजीत को पीटीसी पंजाबी म्यूजिक अवॉर्ड 2010 के 'फोक पॉप एलबम अवॉर्ड' से नवाजा गया.
-
दिलजीत ने एक्टिंग में कदम फिल्म'लॉयन ऑफ पंजाब' से रखा. पंजाबी सिनेमा की मेनस्ट्रीम में यह फिल्म बेहद हिट रही और इस फिल्म ने दिलजीत के करियर में एक बड़ी उछाल का काम किया. इसी फिल्म का गाना 'लक 28 कुड़ी दा' गाना लंबे समय तक लोगों की जुबान पर रहा.
-
उनकी दूसरी फिल्म 'जीने मेरा दिल लुटेया' साल 2011 में आई.
-
दिलजीत ने बॉलीवुड में भी नाम कमाया है. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में 'तेरे नाल लव हो गया','मेरे डैड की मारुति', 'यमला पगला दिवाना' और 'सिंग इज ब्लिंग' जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं.
-
बॉलीवुड में दिलजीत ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से डेब्यू किया, जिसमें करीना कपूर ने भी किरदार निभाया.
-
2018 भी उनके लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि इसी साल उनकी दो फिल्में 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और 'सूरमा' रिलीज हुई. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
-
दिलजीत 2019 में भी अच्छी खबर दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे जल्द ही बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार के साथ काम करते हुए नजर आएंगे.
-
दिलजीत पंजाब के एक स्टाइलिश स्टार भी माने जाते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement